Android is an Operating System
Android Root क्या है? – What is Android Root in Hindi?
जब कोई भी कंपनी अपनी कंपनी का स्मार्टफोन बनाती है वह एक Limit देती है ताकि इसका कोई गलत इस्तेमाल ना कर सके। हम अपने Android Phone में { हैकिंग और साइबर सिक्योरिटी } ऐसे बहुत सारे काम कर सकते हैं अगर हमारा Android phone Root होगा।
Root का मतलब जड़
दोस्तों Root का मतलब ही जड़ होता है जिस प्रकार पेड़ का जड़ होता है उस प्रकार फोनों का भी एक जड़ होता है। यानि कि अगर हम अपने Android Phone को Root कर देते हैं तो हम फोन की जड़ तक पहुंच सकते हैं।
Access to System File
जब हमारा Phone Root हो जाता है तो हमें System File को Access करने की परमिशन मिल जाती है लेकिन मैं आपको बता दूं जब हमें फोन मिलता है या कंपनी में फोन उपलब्ध कराती है तो हमे काफी सारी System File को Access करने की परमिशन नहीं देती लेकिन जब हम अपना फोन रूट कर देते हैं तो हमें यह सारे परमिशन मिल जाते हैं तो इसका मतलब फोन में जो Limitation होती है वह Android Ko Root करने के बाद हत जाता हैं।
रूट करने के फायदे– Root krne ke fayade.
दोस्तों फोन को रुट करने के बहुत सारे फायदे है इसी वजह से आज बहुत सारे लोग अपने android फोन को रुट करना चाहते हैं तो चलिए मैं आपको बताता हूं कि फोन रूट करने की क्या fayde हैं:-
Increase Phone Performance and Battery Life
अगर आप अपना android phone Root करते हैं तो काफी सारी ऐसे आप आते हैं जिनकी मदद से आप अपने android फोन के Performance साथ-साथ अपने बैटरी लाइफ को भी बड़ा सकते हैं।
All Versions App supported
दोस्तों ऐसे काई सारे ऐप होते हैं जो आपके मोबाइल वर्जन की लिए कंफर्टेबल नहीं होते हैं तो फोन Root करने के बाद हम उनको भी आसानी से चला सकते हैं।
Unstall System App
दोस्तों Android Phone Root करने के बाद जो System मे preloaded app आता है उनको भी unstall कर सकते हैं।
Use Root supported apps
दोस्तो ऐसे बहुत सारे ऐप हैं जो कि सिर्फ और सिर्फ root फोन में ही सपोर्ट करते हैं तो हम उनको भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
रूट करने के नुकसान :- Root Krne Ke Nukshan
दोस्तों जैसा कि हम सभी जानते हैं हर सिक्के के दो पहलू होते हैं ठीक उसी प्रकार यहां पर भी है अगर Android Phone Root करने के फायदे हैं तो साथ ही साथ इसके नुकसान भी हैं:-
Your Phone Might Be Damaged
दोस्तो अगर आप अपना फोन रूट कर रहे हैं और अगर आपने उसकी पूरी डिस्क्रिप्शन नहीं पड़ रखा है तो आपका फोन डैमेज भी वो सकता है यानी की आपके फोन का सॉफ्टवेयर crase हो सकता है।
Phone Warranty Finished
दोस्तों हर फोन के साथ एक साल की वारंटी मिलती है और अगर आप अपना फोटो करते हैं तो आपकी वारंटी खत्म हो जाएगा।
Phone Update Problem
दोस्तों अगर आप अपना फोन Root करते हैं तो आपका फोन कभी भी नए वर्जन में अपडेट नहीं हो सकता है क्योंकि यह Update Compatible नहीं होता है।
तो दोस्त शायद अब आपको पता चल गया होगा कि Phone Root kya hota hai. और इसके क्या फायदे और नुकशान है. तो मुझे आशा है की आपको यह पसंद आया होगा अगर आपको कोई Problem होता है तो आप हमें comment कर बतायें ।
हमें आपकी problems को दूर करने में खुशी होगी
Thanks For Visiting….
Agar koi problem hoti h to comment kare
very good
Kya koi bhi mobile root kr sakte hai
Kuch Phone Root Nhi hote baki sb ho jate hai.
Nice article very helpful