हेलो दोस्तों आज के इस article में हम आपको बताने जा रहे है की आप कैसे Paytm Account से Bank Account Remove कर सकते है। इसका मतलब है की आप आज इस article को पढ़ने के बाद जान जायेंगे की How to Remove Bank A/C From Paytm.

Why Remove Bank Account From Paytm UPI?
चलिए सबसे पहले हम यह जान लेते है की हमें अपने UPI से bank A/C हटाने की क्या जरुरत पद गई:-
- हो सकता है अब आप किसी और payment application जैसे की Google Pay या Phone Pe का इस्तेमाल करने लगे हो।
- आपके bank A/c को bank से unlink करने का एक बड़ा करना यह भी हो सकता है की आप शायद किसी दूसरे id से उसको link करना कहते हो।
Remove Bank Account From UPI.
कई बार आप अपने upi account में Bank Account को add करते है और जब आप उसे हटाना चाहते है तो ऐसे में आप में से ज्यादातर लोग उसे direct unstall कर देते है, लेकिन ऐसे में आपका bank ac upi से remove नहीं होता है।
Read Also:
उसके लिए आपको manually account remove करना होगा, और आप हम यह पर पेटम से bank ac remove करने के बारे में बताएंगे।
Remove Bank Account From UPI in Hindi.
तो चलिए अब हम आपको बताते है की आप बैंक account को कैसे Paytm UPI से हटा सकते है, उसके लिए आपको निचे दिए गए steps को follow करना होगा और फिर आपका Account Paytm UPI से Remove हो जायेगा।
Step To Remove Bank Account From Paytm in Hindi?
#step1 Open Paytm Account
सबसे पहले आप अपना Paytm App को open करें और उसमे आप अपना वो account sign in कर ले जिससे आपको अपने bank ac को remove करना हो।
#step2 Click on Profile
अब आप देखेंगे की आपके Right side screen के top corner में आपके photo के साथ ही साथ तीन horizontal line होगी उसपे click करना है।
#step3 Payment Settings
अब आपको निचे की तरफ scroll करना है अपने mobile screen को और फिर आप देखेंगे payment settings का option आप उस पर tab कर दीजिये।
#step4 UPI & Linked Bank Accounts
UPI & Linked Bank Ac नाम का आपको सबसे पहले एक option दिखाई देगा आप उसपर tab कर दीजिये
#step5 Select Account
आप अब अपना वो Bank A/C select करे जिसे आप अपने Paytm Account से remove करना चाहते है।
#step6 Click on Remove Account
अब आप Remove Account पर tab कीजिये और आपका account remove हो जायेगा।
Read Also:
FaQ
ये सभी questions का selection Question Hub या Comments Box से किया गया है आप भी अपना प्रश्न Comment Box में पूछ सकते है और हम जल्द से जल्द आपको उत्तर देने का प्रयाश करेंगे।
Q.1 How can I Remove My Syndicate Bank Account From Paytm?
Ans. आप ऊपर दिए गए steps को follow कर सकते है और फिर आपका bank A/C paytm से remove हो जायेगा.
Successfully Remove Bank Account From Paytm in Hindi?
तो आज के इस article में आप जान गए होंगे की आप अपने paytm account से bank A/C को remove कैसे करें, आशा करता हु की आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा आप हमें comment करके जरूर बताये, और अगर आपको UPI या Online Bank से सम्बंधित किसी भी प्रकार की समस्या हो तो हमें जरूर बताये हमें आपकी मदद करने में ख़ुशी मिलेगी।
you can read our most popular artical which releted to these type of contant