Remove Bank Account From Phonepe: हेलो दोस्तों आज के इस article में हम आपको बताने जा रहे है की How to Remove Bank Account From Phonepe? यानि की आप आज के इस आर्टिकल की मदद से जान जायेंगे की Phonepe से Bank Account कैसे Remove/Unlink होता है।
How to Remove Bank Account From Phonepe
जैसा की हमें आपको पहले बताया की How to Remove Bank Account From Paytm? और अब आज के इस article में आज जानेंगे की phonepe account से bank account remove कैसे होगा?
Remove Bank Account From Phonepe
Bank Account Remove करने से पहले चलिए हम जान लेते है की क्या phonepe से Bank account को remove करना जरुरी है या नहीं।
- अगर आप अब Phonepe का इस्तेमाल नहीं करना चाहते है तो आपको Bank Account PhonePe से Remove कर देना चाहिए।
- हो सकता है की आप अब किसी और PhonePe Account में अपना Bank Account Add करना चाहते हो।
Read Also:
How to Remove Bank Account From Phonepe in Hindi?
तो चलिए अब हम जान लेते है की कैसे आप अपने PhonePe account से Bank Account को delete या remove करेंगे। PhonePe से Bank Account Remove करने के 2 तरीके है तो चलिए हम एक एक कर जानते है उन दो तरीको के बारे में:
Steps to Delete bank Upi from PhonePe
Method 1
#1 step
सबसे पहले आप अपना PhonePe Application को open क्र लीजिये और अपना account sign in कर लीजिये जिससे aap अपने bank account remove करना कहते है।
#2 step
अब आपको screen के left top corner पे दिखाई दे रहे DP पर tab करना है।
#3 step
आप जैसे ही click करेंगे आप profile के option पर आ जायेंगे अब आप पेमेंट method का एक option दिखाई देगा।
#4 step
payment method में आपको जिस account को remove करना है उस Account पर click करें।
#5 step
अब आप निचे से ऊपर की तरफ screen को scroll करेंगे आपको Unlink Bank Account का ऑप्शन दिखाई देगा।
#6 step
आप Unlink Bank Account पर click कर दीजिये अब आपसे एक confirmation लेगा की क्या आप सच में इसे delete या unlink करना चाहते है, तो आप Unlink पर Click कर दीजिये और देखेंगे की थोड़ी ही देर में आपका bank account Unlink हो जायेगा।
Method 2
#1 step
आप अपने phonepe application को open कर लीजिये और अपना account sign in कर लीजिये।
#2 step
अब आप front screen पर ही My UPI ID का एक option दिखाई देगा आप उस पर click कर दीजिये।
#3 step
आपने जैसे ही क्लिक किया आप देखेंगे की आपका UPI ID और साथ ही साथ आपके PhonePe UPI का QR Code दिखाई दे रहा होगा।
#4 step
Right/Left slide करके आप उस अकाउंट को select कीजिये जिसे आप अपने PhonePe Account से Delete करना कहते है।
#5 Step
अब Bank Account select करने के बाद आप Manage पर click करें और आपको Unlink Bank Account का Option dekhne को मिल जायेगा।
#6 step
Unlink Bank Account पर क्लिक कर आप अपने bank account को unlink कर सकते .
FaQ
यहाँ पर चुने गए सभी प्रश्न Google Question Hub और Comments Box के है, अगर आपको कोई भी समस्या है इस विषय से सम्बंधित तो आप अपना Comment कर सकते है हम आपकी समस्या का जल्द से जल्द जवाब देने का प्रयाश करेंगे।
Q.1 How to Unlink Phonepe Bhim app from bank account?
Ans. अगर आप Bank Account को PhonePe Bhim UPI से Unlink करना चाहते है तो आप ऊपर दिए गए दोनों methods में से कोई भी मेथड को तरय कर सकते है, और आपका Bank Account Unlink हो जायेगा।
Q.2 In Phonepe account How to delete another bank account number?
Ans. अगर आपके phonepe account में एक से ज्यादा Bank Account Link है और आप किसी एक account को unlink करना कहते है तो आप simple एक account (जिसे डिलीट करना है) उसे select करके उसे unlink कर दीजिये।
Learn to Unlink Bank Account From PhonePe UPI
तो आज के इस आर्टिकल में जाना की How to Remove Bank Account From Phonepe, और Bank Account Remove करने के दो method के बारे में जाना। और आशा करता हु की अब आपको PhonePe से Bank Account Delete करना आ गया होगा।
अगर आपको इस आर्टिकल से शम्बन्धित कोई दुविधा या सुझाव वो तो हमें comment जरूर करें और अगर यह पसंद आया हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर share करें।
धन्यवाद्