Qutub Minar Ki Lambai Kitni Hai | कुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है दोस्तों अगर आप किसी पेपर की तयारी कर रहे तो आपको पता है की Qutub Minar Ki Lambai Kitni Hai | क़ुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है यह कभी भी छोटे से छोटे और बड़े से बड़े पेपर में पूछा जाता तो आपको भारत के नागरिक होते हुए तो आपको भारत की काफी ज्यादा प्रसिद्ध इमारत के बारे में पता होना चाहिए तो सुरु करते है की Qutub Minar Ki Lambai Kitni Hai | क़ुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है
दोस्तों भारत में इस्थित बहुत प्रसिद्ध इमारत क़ुतुब मीनार की लम्बाई 237.86 फीट (72.5 मीटर) है. क़ुतुब मीनार का व्यास 14.3 मीटर है जो मीनार के उपरी हिस्से में जाकर 2.75 मीटर हो जाती है. हम क़ुतुब मीनार के इत्तिहास के बारे में भी जानेंगे. दोस्तों भारत की प्रसिद्ध इमारत कतुब मीनार देश की राजधानी दिल्ली में स्तिथ है क़ुतुब मीनार सिर्फ ईटो द्वारा बनाया गया है
इसे भी पढ़े नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट राजस्थान 2021 |
कतुब मीनार का इतिहास ( कुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है )
दिल्ली के महरौली इलाके में स्तिथ प्रसिद्ध ईमारत क़ुतुब मीनार का निर्माण दिल्ली में हुआ . दिल्ली के पहले मुस्लिम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक ने कतुब मीनार का निर्माण शुरू करवाया था. इसका निर्माण सन् 1193 में शुरू किया गया था परन्तु कुतुबुद्दीन ऐबक के द्वारा कतुब मीनार का आधार ही बनवा पाया था . इसके पचात दिल्ली के पहले मुस्लिम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक की 14 नवम्बर 1210 को मृत्यु हो गयी. और निर्माण कार्य रुक गया
फिर बाद में कुतुब मीनार में आगे का काम कुतुबुद्दीन ऐबक के दामाद इल्तुतमिश ने करवाना सुरु कराया . इल्तुतमिश ने क़ुतुब मीनार में तीन मंजिलो का काम करवाया. परन्तु एसा ज्यादा न च और इल्तुतमिश बीमार हो गये और बीमारी के चलते 30 अप्रैल 1236 को कुतुबुद्दीन ऐबक के दामाद इल्तुतमिश की मृत्यु हो गयी.
कुछ समय बीत जाने के बाद एक दिन कुतुब मीनार में आग लग गयी. इसके बाद क़ुतुब मीनार में आगे का काम फ़िरोज़शाह तुगलक ने करवाया. फ़िरोज़शाह तुगलक ने 1368 में कुतुब मीनार में पांचवी व अंतिम मंजिल को बनवाया व मीनार को मजबूत कराया .
इस तरह कतुब मीनार का तीन चरणों में काम पूरा हुआ . जानकारी के लिए बता दे कि क़ुतुब मीनार में लाल बलुआ पत्थर का इस्तेमाल किया गया है.
इसे भी पढ़े भारत का सबसे बड़ा मंदिर कौन सा है, और कहाँ हैं? |
Users FAQ’S From Internet Support ( कुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है )

क़ुतुब मीनार किसने बनवाया – Qutub Minar Kisne Banwaya
“Kutub Minar Kisne Banwaya” दोस्तों क्या यह सवाल आपके मन में भी आता है क्योकि दोस्तों क़ुतुब मीनार भारत ही नही बल्कि अलग अलग देशो की ईंटो से बनी सबसे ऊँची मीनार है. कुतुब मीनार दिल्ली के पहले मुस्लिम शासक कुतुबुद्दीन ऐबक ने बनवाया था. लेकिन, इसको इल्तुतमिश ने पूरा करवाया था. इसके बाद मीनार में आग लग गयी थी जिसको फिरोजशाह तुगलक ने दुरुस्त करवाया था.
Qutub Minar Ki Lambai Kitni Hai- क़ुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है
क़ुतुब मीनार की लम्बाई 237.86 फीट (72.5 मीटर) है. साथ ही, क़ुतुब मीनार का व्यास 14.3 मीटर है जो मीनार के उपरी हिस्से में जाकर 2.75 मीटर हो जाती है.
इसे भी पढ़े भारत में कुल कितने जिले हैं – 2022 |
कुतुब मीनार की ऊंचाई कितनी है- Qutub Minar Ki Unchai Kitni Hai
आपके मन में यह सवाल जरुर आया होगा कि Kutub Minar Ki Unchai Kitni Hai इसका जवाब है क़ुतुब मीनार की ऊंचाई 237.86 फीट है. क़ुतुब मीनार की ऊंचाई (मीटर में) 72.5 मीटर है. ज्यादा जानकारी हेतु Qutb Minar का विकिपीडिया देखे.
कुतुब मीनार परिसर के में सिथित प्रमुक स्मारक बारे में- Kutub Parisar
Kutub Parisar के बारे में 8 महत्वपूर्ण स्मारक है जिनके बारे में निचे जानकारी दी गयी है.
- क़ुतुब मीनार
- लोहे का स्तंभ (सात मीटर ऊंचा)
- अलाइ दरवाजा
- अलाइ मीनार
- 1310 में बना द्वार
- अलतमिश
- अलाउद्दीन खिलजी तथा इमाम जामिन के मकबरे
- कुवत उल इस्लाम मस्जिद
इसे भी पढ़े Password Kya Hain – पासवर्ड क्या हैं ? 2022 |
कुतुब मीनार कैसे पहुचे
कुतुब मीनार का नजदीकी मेट्रो स्टेशन कुतुब मीनार का है. यह मेट्रो स्टेशन येलो लाइन के ज़रिए समयपुर बादली, दिल्ली से गुरुग्राम के हुड्डा सिटी सेंटर से जुड़ा हुआ है. कुतुब मीनार मेट्रो स्टेशन, दिल्ली पहुंचकर पर्यटक, सड़क की दूसरी तरफ से डीटीसी बस नंबर 539 और 715 में जा सकते है. इसके अलावा, महरौली की तरफ जा रही सभी बसे कुतुब मीनार से होकर गुज़रती हैं. आप चाहें तो इन बसो से भी कुतुब मीनार जा सकते हैं. ऑटो के ज़रिए भी कुतुब मीनार पंहुचा जा सकता है.
आज आपने क्या जाना
आज के इस आर्टिकल में आपने जाना कुतुब मीनार के विषय में जिसमे आज कुतुब मीनार की लम्बाई कितनी है से सम्बंधित सभी जानकारी मिल गई होगी साथ ही साथ आपको कुतुब मीनार की लम्बाई से जुड़े कुछ विचित्र बातें
Conclusion
यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो तो आप इसे अपने दोस्तों और प्रियजनों के साथ शेयर कर सकतें हैं, साथ ही साथ हमें कमेंट करके भी जरूर बताएं। यदि आप किसी और टेलीविसिओं नाटक के विषय में जानना कहतें हैं तो आप हमें बता सकतें हैं